जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान, हिंसा के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ, पाकिस्तान पर साधा निशाना

जबलपुर, यशभारत। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जुमे की नमाज के बाद देश के कई इलाकों में फैली हिंसा पर बाहरी ताकतों का हाथ बताया है। उनके मुताबिक कुछ लोग भारत की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा से जलते हैं। यहीं वजह है कि धर्म के नाम पर उन्मादियों का उपयोग इस तरह की घटनाओं के लिए किया जा रहा है। प्रहलाद पटेल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज को सजग रहना होगा। वहीं सरकार के सामने भी चिंताजनक हालात है।

12 6

उन्होंने कहा कि सर्वधर्म सद्भव के साथ देश की एकता अखंड़ता को बिगाडऩे के ऐसे प्रयास निरंतर होते रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। प्रहलाद पटेल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में आप पार्टी और एआईएमआईएम के चुनाव लडऩे पर उन्हें कुछ नहीं कहना है। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की सुप्रीमों सोनिया गांधी को लेकर कार्रवाई और कांग्रेस के विरोध पर कहा कि ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन प्रस्तावित जांच से बचने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को पार्टी कार्यकर्ताओं को ढाल नहीं बनाना चाहिए।

13 5

कानूनी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए।ज्ञात हो कि भाजपा से निष्कासित प्रवक्त नुपुर शर्मा के कथित बयान के बाद देश में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसात्मक घटनाएं हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा-जमुना तहजीब को बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

सबको रहना होगा सहज
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि देश के बाहर की ताकतों के कुछ लोग हथियार बन रहे हैं, उनके प्रति हम सबको, देश को सजग होना होगा. इसके लिए केंद्र सरकार भी पूणज़् रूप से सजग है। प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि समय -समय पर सरकार के पास जो सूचना आनी चाहिए वो आती है और सरकार इस तरह के हंगामे को देखते हुए सख्त से सख्त कदम भी उठा रही है।

गंगा-जमुना तहजीब को नहीं बिगडऩे दिया जाएगा 
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि हमारे देश मे गंगा-जमुना की तहजीब है, जिसको हमारी सरकार किसी भी कीमत में बिगडऩे नहीं देगी. जो भी घटना हुई है चाहे वो पश्चिम बंगाल की हो या फिर अन्य राज्यों की, बहुत ही दुखद है. सरकार ऐसे लोगों पर करज़्वाई भी कर रही है, जो लोग लोकल होकर इस कृत्य में सपोटज़् कर रहे है उनका नाम लेकर उन्हें बढ़ावा नीं देना चाहता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button