जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
युवती से बलात्कार : आरोपी से बचकर भाग रही पीड़िता छत से गिरी…. मच गया हड़कंप

नरसिंहपुर यश भारतlकरेली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा में एक 18 साल की युवती से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती द्वारा अपना बचाव करने के लिए भाग रही थी तभी वह छत से गिर गई जिससे उसकी कमर पैर सहित शरीर के क ई हिस्सों में गंभीर चोटे आयी है।
करेली थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत आने वाले लिंगा गांव निवासी युवती अपने घर पर सो रही थी तभी घर पास रहने वाला युवकरश रात करीब 12 /1 बजे आया और युवती से बलात्कार किया। युवती अपनी जान बचाकर भाग रही थी कि वह छत से गिर गई. छत से गिरने के कारण युवती की कमर पैर सहित शरीर के क ई हिस्सों में चोटे आयी है युवती को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया हैl करेली पुलिस ने जानकारी लगते ही घेराबंदी करके युवक को हिरासत में लिया हैl