जबलपुर,यशभारत। गढ़ा निवासी एक युवती ने माता-पिता और बहन से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल युवती ने तीन महिने पहले अपने प्रेमी से विवाह कर लिया और ससुराल में रहने लगी। लेकिन परिवार के लोग बेटी की शादी से खुश नहीं है और वह बार-बार घर लौटने का दबाव बनाकर, मारपीट करने में आमादा है। इतना ही नहीं युवती ने कहा कि कुछ दिन पूर्व माता-पिता ने जबरन उसके ससुराल से उठाकर उसे घर में कैद कर लिया था और उसके पति के साथ भी जमकर मारपीट की।
जानकारी अनुसार एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे दंपत्ति शिवनी डागोर पति सौरभ सिंह ने बताया कि अगस्त 2021 में उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया है। पति डेयरी के व्यवसाय से जुड़ा है। लेकिन यह रिश्ता पिता गोविंद डागोर, माता विमला डागोर, चाचा सुनील कुमार, चाची नीतू और बहन प्रतिभा को पसंद नहीं है। जिसके बाद वह आए दिन प्रताडि़त करते है। दोनों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।