जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
7 साल की बच्ची का अपहरण का वीडियो… देखें….किडनेपिंग के दो घंटे बाद छोड़ा

मेरठ में सोमवार को JE की बेटी का किडनैप किया गया। आरोपी 7 साल की बच्ची को घर के बाहर से उठाकर ले गया। वारदात को तब अंजाम दिया, जब बच्ची स्कूल से लौटकर घर आ रही थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें जींस और शर्ट पहने एक युवक दिखा। जो कार के गेट को खोलता है, फिर उसका बैग लेता है और बैठाकर ले जाता है। इसके बाद पिता से कॉल पर कहता है- ‘पैसे का बंदोबस्त कर लो, जल्दी जगह बताता हूं।’ फिर 2 घंटे के अंदर बेटी खुद की घर आ जाती है। पुलिस बच्ची से और परिजनों से पूछताछ कर रही है। ये घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है।