जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रेलवे-पैरामेडिकल में नौकरी करना चाहते हो तो, इस तारीख को करो आवेदन, पढ़े… पूरी खबर

रेलवे में नौकरी करने की चाहत है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बोर्ड पैरा-मेडिकल के विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें RRB क्षेत्रीय वेबसाइटों के जरिए रजिस्टर करना होगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम जरिए कुल 1376 पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए पंजीकरण प्रोसेस 17 अगस्त को शुरू हुई थी जोकि 16 सितंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगी.

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

ये है रिक्ति विवरण

  • नर्सिंग अधीक्षक: 713 पद
  • फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड): 246 पद
  • स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III: 126 पद
  • प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II: 94 पद
  • रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन: 64 पद
  • प्रयोगशाला अधीक्षक: 27 पद
  • फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II: 20 पद
  • डायलिसिस तकनीशियन: 20 पद
  • क्षेत्र कार्यकर्ता: 19 पद
  • ईसीजी तकनीशियन: 13 पद
  • क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक: 7 पद
  • आहार विशेषज्ञ: 5 पद
  • ऑडियोलॉजिस्ट और भाषण चिकित्सक: 4 पद
  • कार्डियक टेक्नीशियन: 4 पद
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट: 4 पद
  • दंत स्वच्छता कर्ता: 3 पद
  • परफ्यूशनिस्ट: 2 पद
  • व्यावसायिक चिकित्सक: 2 पद
  • कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन: 2 पद
  • भाषण चिकित्सक: 1 पद

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र पद के अनुसार अलग-अलग है. हालांकि विभिन्न पदों के लिए कम से कम उम्र 18 साल है. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. पात्रता से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम के बाद दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा का आयोजन होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, PwBD, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर UPI के जरिए कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ये हैं जरूरी डेट्स

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 16 सितंबर, 2024
  • सुधार विंडो तिथियां: 17 सितंबर से 26 सितंबर, 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button