चार दिन से लापता युवक की लाश तालाब में मिली
परिजनों ने लगाया आरोप.. .रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ द्वारा मोटर वोट को तालाब में नहीं उतारा गया
छुई खदान सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर,यशभारत। सिविल लाइन थानांतर्गत छुई खदान क्षेत्र से पिछले चार दिनों से गायब 35 वर्षीय युवक की लाश रविवार दोपहर को उसके घर के पास स्थित तालाब में मिली। जिसके बाद पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और प्रकरण की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार विगत 7 मई की रात से रंजीत कोल नामक युवक गायब था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस थाना में परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई थी। इसी युवक की लाश रविवार को तालाब में मिली है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि एसडीईआरएफ द्वारा मोटर वोट तालाब में रेस्क्यू के लिए लाई गई थी लेकिन उसे तालाब में नहीं उतारा गया। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में पदस्थ एसआई राजेश पांडे ने कहा कि मृतक की तलाश तालाब में की जा रही थी क्योंकि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था इसलिए आशंका थी कि वो तालाब में डूबा है। इसके साथ ही एसआई ने यह भी कहा कि तालाब में बहुत चोई भी थी जिस कारण रंजीत को तालाब मे ढंूढने में कुछ समय लगा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रविवार को जैसे ही मृतक रंजीत कोल की लाश को तालाब से बाहर निकाला गया तो उसके परिवार की महिलाओं का रोरोकर बुरा हाल हो गया था।
मृतक के पास से मिला विशेष पुलिस अधिकारी का आईकार्ड
जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत कोल के पास से एक आई कार्ड भी मिला है जिसमें विशेष पुलिस अधिकारी लिखा हुआ है। ये आईकार्ड सिविल लाइन पुलिस द्वारा जारी किया गया है।
०००००००००००००