उत्सव के रूप में मनाया विद्यार्थी परिषद का 75वाँ स्थापना दिवस

75 की हुई एबीवीपी, विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ मनाया स्थापना दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं अपितु एक वैचारिक आंदोलन है जो राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए दिन-रात कार्यरत है। एबीवीपी के स्थापना दिवस एवम् राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में आज प्रांत कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभाविप जबलपुर महानगर के मंत्री माखन शर्मा ने बताया की विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 2023 को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है जो हर कार्यकर्ता के लिए सौभाग्य का विषय है, स्थापना दिवस पर सभी वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित हैं ,
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री हेमंत मोढ़ जी, प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी , प्रा. अजय सोनकेसरिया एवं महानगर मंत्री माखन शर्मा उपस्थित रहे।
माखन शर्मा ने बताया की स्थापना दिवस के सुअवसर में बड़ी संख्या में सायं 5 बजे मालवीय चौक विशाल छात्र एकत्रीकरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अनेक महाविद्यालयों के लगभग 500 छात्रों के साथ पूर्व कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।
एकत्रीकरण कर मालवीय चौक में मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी कर प्रतीकात्मक 75 भगवा गुब्बारे आकाश मैं छोड़े गए व पूरे चौराहे को ग़ुब्बारों से सुशोभित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता,प्रदेश मंत्री आशुतोष तिवारी ,महानगर मंत्री माखन शर्मा, सहमंत्री आदर्श रावत , ऐश्वर्य सोनकर, अनमोल मिश्रा, जानवी पंजवानी, पवित्र जैन , आर्या सिंह, आर्यन पुंज एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।