25 फरवरी को पेश होने वाले है Xiaomi के 2 स्मार्टफोंस, कैमरा क्वीलिटी ऐसी की हर कोई करेंगा पसंद

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
25 फरवरी को पेश होने वाले है Xiaomi के 2 स्मार्टफोंस, कैमरा क्वीलिटी ऐसी की हर कोई करेंगा पसंद अब मार्केट में इस समय Xiaomi के फोन्स को लेकर लोगों में काफी क्रेज में चल रहे है। अगर आप एक Xiaomi यूजर्स हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। दरअसल, अब कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना Xiaomi 14 Series लाने की तैयारी में लगा है। इस फ्लैगशिप सीरीज़ में दो फोन – Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल है।
यह भी पढ़े :- खतरनाक वाले Sporty लुक्स में अब KTM की बजायेंगी बैंड, Yamaha की बाइक फर्राटेदार फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत

Xiaomi 14 Pro की जानिए कुछ ख़ास डिटेल्स
- आपको बता दे की इस प्रो डिवाइस में आपको 6.73-इंच का 2K LTPO डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है।
- साथ ही इसमें 16GB की रैम और 1TB का स्टोरेज साथ मिल सकता है।
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको 4,880mAh की बैटरी मिल सकती है।
- इसमें आप ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। वहीं इसके Xiaomi 14 में कैमरे के तौर पर भी ऐसा ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
- वहीं इसके बेस मॉडल में 6.36-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले भी दिया है।
यह भी पढ़े :- मध्य प्रदेश में पटाखा फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा नेताओं को ठहराया कसूरवार
Xiaomi 14 Pro smartphone की कीमत
इस चीन में इसके Xiaomi 14 Pro के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (करीब 58,000 रुपए) से शुरू की गयी है। जबकि इसके बेस मॉडल 8GB/256GB की कीमत CNY 3,999 (करीब 46,000 रुपए)से शुरू होती है। साथ ही Xiaomi के सीईओ लेई जून ने Xiaomi 14 सीरीज़ को ग्लोबल लेवल पर 25 फरवरी को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़े :- TVS की ये सस्ती स्पोर्टी लुक वाली बाइक, 67kmpl माइलेज और झन्नाटेदार फीचर्स के साथ देखे कीमत