
नई दिल्ली,। जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA ने गुरुवार को जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि परीक्षा का आयोजन 24 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। हालांकि गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के मुताबिक, स्टूडेंट्स जेईई-मेन 2023 के लिए आवेदन 15 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी 2023 तक कर सकेंगे। छात्र इसके आफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि इसका दूसरा सत्र अप्रैल में होगा।


इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, और 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा का आयोजन नहीं की जाएगी। एनटीए ने बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गया है।