देशराज्य

जयपुर में बाल सुधार गृह से भागे 22 बच्चे, 8 रेप और 13 मर्डर आरोपी; पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर आ रही है। आदर्श नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से 22 बच्चे फरार हो गए हैं, जिनमें से 8 रेप और 13 मर्डर आरोपी हैं। वहीं एक साथ इतने बच्चों के फरार होने पर जयपुर पुलिस और प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली खान ने शहरभर में नाकाबंदी करा दी है। शहरभर में उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।
दीवार कूदकर हुए फरार
एडिशनल कमिश्नर ईस्ट सुमन चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बाल सुधार गृह के अधिकारियों से भागने वाले बच्चों के बारे में जानकारी ली। बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही बच्चों के फरार होने की सूचना मिली, वैसे ही हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बच्चे जंगला तोड़कर दीवार कूद कर फरार हुए हैं। निजी गार्ड की तरफ से लापरवाही बरती गई है। फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी है, जो बच्चों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel