जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

16 मई डेंगू दिवसः 11 सालों में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार 7 हजार लोगों पर कहर बनकर टूटा

जबलपुर, यशभारत। 16 मई शुक्रवार को डेंगू दिवस मनाया जाएगा, डेंगू के नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन इस बीमारी को सामना जिसने किया वो दूसरों को जागरूक कर रहे हैं। पिछले 11 सालों में जबलपुर में डेंगू के साथ मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार करीब 9 हजार मरीज सामने आए हैं। हालांकि जनवरी 2025 की बात करें तो डेंगू-चिकनगुनिया के महज 10 केस ही सामने आए हैं। सबसे खास बात ये हैं कि साल 2014 से लेकर 2025 के बीच कुछ साल ऐसे थे जिसमें डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया बीमारी से कई मरीजों की जान चली गई इसके बाबजूद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने हिम्मत नहीं हारी लगातार लोगों को इन घातक बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता रहा। मालूम हो कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य डेंगू बुखार के प्रति जागरूकता फैलाना, इससे बचाव के उपायों को बढ़ावा देना और समय पर उपचार की अहमियत बताना है। इस वर्ष की थीम है ष्जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू रोकें स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े की माने तो जबलपुर में 11 सालों में 3 हजार मरीज डेंगू तो, 1508 मलेरिया चिकनगुनिया के 2410 मरीज सामने आए हैं हालांकि कितने लोगों की मौत हुई इसके आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए है।

navbharat times Photoroom

प्रदेश के अन्य जिलों में भी डेंगू का कहर

ताजा आंकड़ों की बात करें तो मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, विदिशा सहित अन्य जिलों में डेंगू, चिकनगुनिया बुखार के बहुत से मरीज सामने आए हैं भोपाल की बात करें तो जनवरी 2025 में 31 मरीज डेंगू के निकलर सामने आए हैं। हालांकि इन जिलों में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

process aws Photoroom

डेंगू के बारे में महत्वपूर्ण बातें:

– डेंगू क्या है: डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो Aedes aegypti मच्छर के काटने से फैलता है।
– लक्षण: तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकावट और कमजोरी।
– बचाव के उपाय: घर और आसपास के क्षेत्र में सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी और रिपेलेंट का प्रयोग करें।

16 05 2022 national dengue day 22716383

 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उद्देश्य

– लोगों को शुरुआती लक्षण पहचानने और तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने के लिए प्रेरित करना।
– गंदगी और स्थिर पानी को हटाकर मच्छरों की उत्पत्ति रोकना।
– समुदाय आधारित भागीदारी को बढ़ावा देना।
– स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना ¹।

जिला स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम होंगे

प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, अजय कुरील जिला मलेरिया अधिकारी जबलपुर एवं क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति में गुलौआ चौक नगर निगम संभागीय कार्यालय से जन जागरूता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जावेगी। जिसमें शासन के निर्देशानुसार थीम ष्देखें साफ करें ढकेंरू डेगू को हराने के उपाय करें। एवं पंपलेट वितरण कर लोगों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा एवं प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय में अंतर्विगीय कार्यशाला का आयोजन कर डेंगू की रोकथाम हेतु अन्य विभागों से सहयोग तथा शपथ दिलायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App