जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
15 दिन बंद होगा आईटी पार्क का रोड:स्मार्ट सिटी द्वारा रोड किया जा रहा चौड़ा, निर्माण के चलते डायवर्जन

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे आईटी पार्क रोड के निर्माण के चलते 15 दिनों के लिए आवागमन बंद किया जा रहा है। निर्माण के चलते डायवर्जन किया गया है।
स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि आईटी पार्क परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण हो रहा है। आईटी पार्क के प्रवेश द्वार से आईटी पार्क फेज 2 छोर तक का खंड 15 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 200 मीटर की ये रोड बनाई जा रही है।
एक खंड का काम पूरा होने पर अगला चरण डायवर्जन होगा
एक बार यह खंड पूरा हो जाने के बाद उसके बाद अगला चरण डायवर्जन लागू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी द्वारा यहां रोड डायवर्जन कर ट्रैफिक निकाली जाती है। शहर के ग्वारीघाट, रामपुर से बड़ी संख्या में लोग आईटी पार्क मार्ग से तिलवारा और नागपुर निकलते हैं।