जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- 10 जिला पंचायत सदस्य चुनाव के रुझान: कांग्रेस समर्थकों का बोलबाला- भाजपा में संशय… देखें… वीडियो…

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

जबलपुर यश भारत । पंचायत चुनाव के परिणाम शनिवार शाम से ही सामने आने लगे थे देर रात तक पंचायतों और जनपद पंचायत सदस्यों की स्थिति साफ हो गई थी । वही जिला पंचायत सदस्यों को लेकर सभी बूथों के समायोजन का काम चल रहा है। जिसमें ज्यादातर बूथों की स्थिति लगभग लगभग साफ हो चुकी है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 से लेकर 8 और 14, 15 में मतदान हुआ था। प्रारंभिक आंकड़ों पर नजर डालें तो ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहे हैं । वहीं कुछ सीटों पर पहले और दूसरे नंबर का मुकाबला भी कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों के बीच चल रहा है।

यह बढ़ रहे जीत की ओर

समाचार लिखे जाने तक जिला पंचायत क्रमांक 1 से कांग्रेस नेता मांगीलाल मरावी की बहू सरोज मरावी आगे चल रही थी। वही वार्ड क्रमांक 2 से भी मांगीलाल मरावी की बहु प्रतिमा मरावी की स्थिति मजबूत है। उनका मुकाबला कांग्रेस के ही नेता मुकेश गोटिया की पत्नी आशा गोटिया से है। इस वाडज़् में दोनों में से जो भी प्रत्याशी जीता है वह कांग्रेस समथिज़्त होगा। इसके अलावा तीन नंबर वाडज़् से रानू रामेश्वर साहू ने लंबी बढ़त बनाई हुई है। वैसे तो वे भाजपा से जुड़े हैं लेकिन इस वार्डं से भाजपा ने किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन दिया था जो काफी पिछड़ चुके हैं। जिनकी जीत की संभावना बहुत कम है।

विजय कांति पटेल को विवेक पटेल से हार का सामना करना पड़ा 

यदि चार नंबर वार्ड की बात करें तो यहां से चौकानेवाले परिणाम सामने आए हैं। जहां कांग्रेस की दिग्गज नेता विजय कांति पटेल को विवेक पटेल से हार का सामना करना पड़ा है हल्की विवेक पटेल कांग्रेस के ही दूसरे दिग्गज नेता राजेश पटेल के समर्थित उम्मीदवार थे। वाडज़् क्रमांक 5 की बात करें तो यहां से इंद्र कुमार पटेल की जीत लगभग तय है जिन का झुकाव भी कांग्रेस की तरफ है। 6 नंबर वार्डं से अनीता मनोज यादव आगे चल रही हैं जो कांग्रेस नेता मनोज यादव की पत्नी है।

कांग्रेस नेता एकता ठाकुर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमुना मरावी के बीच कड़ा मुकाबला

कुंडम के आदिवासी आरक्षित वार्ड में भी कांग्रेस नेता एकता ठाकुर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमुना मरावी के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। दोनों ही कांग्रेस की नेता है ऐसे में जीत हार किसी की भी हो यह सीट कांग्रेस के खाते में तय मानी जा रही है। कुंडम की 8 नंबर सीट से कांग्रेस के नेता खिलाड़ी सिंह ने भी लंबी बढ़त बना कर रखी है। यदि बात करें तो 14 नंबर वार्ड से भाजपा नेता मोनू पुष्प राज बघेल ने विजय बढ़त बना ली है । वहीं 15 नंबर वार्ड से अंजलि गोलू पांडे की बढ़त बनी हुई है। जो कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी है।

कांग्रेस ने दिखाई ताकत

वैसे तो पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते हैं लेकिन जिला पंचायत सदस्य मैं बड़ा क्षेत्र होने के कारण राजनीतिक दखल बना रहता है। और पार्टियं अपने कार्यकर्ताओं के लिए बिना सिंबल के काम भी करती हैं। लेकिन शनिवार को हुए 10 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का शानदार प्रदर्शन रहा। यदि सिहोरा की 14 नंबर सीट और बरगी की तीन नंबर सीट को छोड़ दें तो बाकी सभी सीटों पर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। जिसमें 2 नंबर सीट और 7 नंबर सीट पर जो कांटे की टक्कर चल रही है वह भी कांग्रेस विचारधारा से जुड़े प्रत्याशियों के बीच चल रही है। वही 3 नंबर सीट की बात की जाए तो वहां से भाजपा से जुड़े प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। लेकिन भाजपा ने उन्हें समर्थन नहीं दिया था। इस कारण अब उनका झुकाओ किस ओर होगा कहा नहीं जा सकता।

14 9

 

बरगी जनपद में 10 पदों पर कांग्रेस का परचम
बरगी विधायक संजय यादव ने बताया जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस का बोलबाला रहा है। गरीब 10 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीते है। बरगी की जनता ने कांग्रेस पार्टी और विकास को तवज्जो दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button