1 करोड़ 95 लाख रुपये के कार्यों का हुआ अनुमोदन : 100 बिस्तरीय अस्पताल का मरम्मत कार्य , डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम भवन की मरम्मत कार्य सहित अनेक कार्य होंगे

गोटेगांव/नरसिंहपुरl कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज प्रतिष्ठान श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि व मंडल के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में जिला खनिज प्रतिष्ठान नरसिंहपुर मंडल की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि डीएमएफ की कार्य योजना वर्ष 2024- 25 के अंतर्गत दो करोड़ 9 लाख रुपये खर्च किये जाने थे। सभी की सहमति से डीएमएफ की कार्य योजना के तहत कुल एक करोड़ 95 लाख रुपये के कार्य किये जाने के लिए मंडल की बैठक में अनुमोदित किये गये।
इन सभी कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत शासन का विभागीय अनुमोदन प्राप्त करने के लिए डीएमएफ पोर्टल में अपलोड कर दिया जायेगा। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने बताया कि डीएमएफ की कार्य योजना वर्ष 2024- 25 के अंतर्गत 50 लाख रुपये की लागत से गाडरवारा में मांस मछली मार्केट एवं अन्य कार्य, लगभग 50 लाख रुपये की लागत से तेंदूखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा तेंदूखेड़ा कॉलेज की बाउंड्रीबाल निर्माण, लगभग 45 लाख रुपये की लागत से गोटेगांव में 100 बिस्तरीय अस्पताल का मरम्मत कार्य और लगभग 50 लाख रुपये की लागत से नरसिंहपुर डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम भवन की मरम्मत कार्य एवं आंतरिक साज-सज्जा के कार्य सहित कुल एक करोड़ 95 लाख रुपये के कार्य किये जाने के लिए मंडल की बैठक में अनुमोदित किया गया।