विवाह के 10 दिन बाद ही चाहिए सोने की चैन, 51 हजार रुपये : डिमांड पूरी नहीं करने पर नवविवाहिता को छोड़ा, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के माढोताल में विवाह के दस दिन बाद ही पति ने दहेज के लिए सोने की चैन, 51 हजार रुपये की मंाग कर डाली। जब नवविवाहिता ने मिन्नते करते हुए कहा कि उसके पिता की हैसियत नहीं है तो आरोपी पति ने समय दिया । लेकिन एक एक साल बीत जाने के बाद भी जब उसकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने महिला को घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 24 साल निवासी सिमरी ने बताया कि उसका विवाह 2022 में भरत साहू के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के दस दिन बीतने के बाद ही पति उसे दहेज के लिए ताने मारने लगा और इक्यावन हजार रुपये नगदी और सोने की चेन की डिमांड करने लगा। उसने मिन्नतें की, समय बीता लेकिन डिमांड में कोई बदलाव नहीं हुआ। आए दिन दहेज को लेकर मारपीट और गालीगलौच करने से वह तंग आ गयी और विरोध किया तो पति ने घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया। पुलिस ने दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।