WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
मनोरंजन

लॉक-अप:शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने किया खुलासा, बोलीं-मैं मां नहीं बन सकती

रियलिटी शो लॉक-अप का हाल ही में प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें पायल रोहतगी ने अपना सीक्रेट शेयर किया है। शो में पायल ने बताया कि उन्हें फर्टिलिटी इश्यूज हैं और वो कभी मां नहीं बन सकती। उन्होंने IVF भी ट्राई किया, लेकिन वो भी सक्सेज नहीं हुआ। इसी वजह से पायल ने अब तक संग्राम सिंह से शादी नहीं की है।

Untitled

फैमिली स्पेशल वीक में पायल के मंगेतर उनसे मिलने आए थे। शो में संग्राम ने पायल को शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा, “ये लॉक-अप खत्म कर लो फिर हम शादी करेंगे।” जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने फर्टिलिटी इश्यूज की बात शो पर शेयर की।

मां नहीं बन सकती हैं पायल
पायल ने बताया, मेरे बच्चे नहीं हो सकते। मैंने सोचा हम शादी तब करेंगे, जब मैं प्रेग्नेंट हो जाउंगी। इसलिए मुझे मेंटली और फिजिकली फिट रहना होगा, एक्टिंग पर ध्यान देना होगा और लाइफ में आगे बढ़ना होगा। 4-5 साल से हम लोग ट्राई कर रहे हैं, लेकिन नहीं हो पा रहा है। तो अब संग्राम को यह समझना होगा और मुझे लगता है कि वो समझ भी चुके हैं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती।

 

Payal Rohatgi Arrested By Ahmedabad Police In Threatening Society  Chairperson Actress Payal Rohtagi Is Arrested By Ahmedabad Police | Payal  Rohatgi Arrested: अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने ...

IVF भी नहीं हुआ सक्सेसफुल
पायल ने रोते हुए आगे कहा, “मैंने आईवीएफ किया पर वो सक्सेसफुल नहीं हो पाया। इसलिए मैं संग्राम से कभी-कभी कहती हूं कि किसी और से शादी कर ले, जो बच्चे पैदा कर सके। मुझे संग्राम के लिए बुरा लगता है, क्योंकि उसे बच्चे पसंद हैं, लेकिन मैं मां नहीं बन सकती।” पायल ने बताया कि एक बार किसी ट्रोलर ने उन्हें बांझ भी बोला था।

 

Payal Rohatgi Accused of Taking a Bribe for Tweeting Against Muslims -  Masala

 

दोनों लंबे समय से हैं साथ
पायल ने बताया कि उन्हें पहले लगता था कि वो फर्टिलिटी इश्यूज से डील करने के बाद संग्राम से शादी करें। हालांकि, अब उन्हें लगता है कि उन दोनों को शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। बता दें, पायल और संग्राम एक दशक से ज्यादा टाइम से डेट कर रहे हैं। हाल ही में शो पर संग्राम ने पायल को शादी के लिए प्रपोज भी किया था

Actress Payal Rohatgi arrested | Catch News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button