यश भारत ब्रेकिंग सिहोरा के पास प्रयागराज से वापस आ रही आंध्रप्रदेश की बस का हुआ एक्सीडेंट,सात लोगों की मौत की खबर कलेक्टर-एस पी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना

यश भारत ब्रेकिंग
।
जबलपुर यश भारत।
सिहोरा के पास प्रयागराज से वापस आ रही आंध्र प्रदेश की बस का एक भीषण एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद सात लोगों के मारे यानी की खबर सामने आ रही है खबर की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी जबलपुर से सिहोरा की ओर निकल गए हैं । अभी तक जो भी विडियो इस एक्सीडेंट के सामने आए हैं उसमें टेंपो ट्रेवलर एवं ट्रक आमने सामने से टकरा गए जहां पर प्रशासन के लोग और पुलिस के जवान लगातार इन गाड़ियों में फंसे हुए यात्रियों को निकालने की कोशिशकर रहे हैं
मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिहोरा तहसील के ग्राम मोहला बरगी के बीच नहर पुल के पास प्रयागराज से आर रही टेंपो ट्रेवलर एवं ट्रक आमने सामने से टकरा गए। पीछे से आ रही किआ कार भी टकरा गई। टेंपो ट्रेवलर में 9 यात्री थे जो आंध्र प्रदेश के बताए गए हैं, इनमें से सात यात्रियों की मृत्यु हो गई है और दो यात्री घायल हो गये हैं। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया। किआ कार में 5 यात्री एवं 1 ड्राइवर था जो सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को सिहोरा अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।