टीला पुलिस ने कुख्यात बदमाश अजहर अली को चाकू सहित दबोचा, शहर में अपराध नियंत्रण अभियान जारी

टीला पुलिस ने कुख्यात बदमाश अजहर अली को चाकू सहित दबोचा, शहर में अपराध नियंत्रण अभियान जारी
भोपाल, 24 मई 2025: भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम, चाकूबाजों और फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत टीला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर के कुख्यात और लंबे समय से फरार चल रहे सूचीबद्ध बदमाश अजहर अली (उम्र 22 वर्ष) को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। अजहर अली के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यूं दबोचा गया अजहर अली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 24 मई 2025 को सांई बाबा मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान राहगीरों से सूचना मिली कि बैरसिया बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही टीला पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां अजहर अली को मरने-मारने पर आमादा देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजहर अली पुत्र अनवर अली, निवासी मकान नंबर 348, बागमुफ्ती, टीलाजमालपुरा, भोपाल बताया।
चाकू बरामद और मामला दर्ज
अजहर अली को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार करने के बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की कमर में एक धारदार छुरी छिपी मिली, जिसे पुलिस ने विधिवत जब्त कर लिया। बरामद छुरी के संबंध में टीलाजमालपुरा थाने में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 128/25 दर्ज किया गया है।
कई मामलों में फरार चल रहा था बदमाश
टीला पुलिस ने बताया कि अजहर अली के खिलाफ माननीय न्यायालय विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/सहायक पुलिस आयुक्त महोदय, शाहजहांनाबाद संभाग, भोपाल के न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 549/25 धारा 126, 135(3) बीएनएस में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके चलते वह फरार चल रहा था। पुलिस ने तीनों मामलों में विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया।