जबलपुरमध्य प्रदेश
मौसी से मजाक करना पड़ा भारी : मामी-मामा ने भांजे को डंडे से पीटा

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के रविदास नगर में एक युवक को अपनी मौसी से मजाक करना उस वक्त भारी पड़ गया जब इसी मजाक के चलते युवक के मामी और मामा ने मिलकर, डंडे पर पटिया से जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार रोहित चैधरी 28 वर्ष निवासी रविदास नगर काली मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि जब वह अपनी मौसी से हंसी-मजाक कर रहा था तभी मामा मोहन चौधरी एवं मामी प्रियंका चौधरी ने गालीगलौज करते हुये डण्डे एवं लकडी की पटिया से हमला कर गाल मे चोट पहुंचा दी, दोनो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।