जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में सरकारी जमीन पर तान लिया था मकान : प्रशासन ने किया जमीदोज
धर्मशाला के नाम पर हो रहा था निर्माण, कलेक्टर को कार्रवाई रोकने दिया प्रार्थना पत्र

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के सरस्वती घाट में आज प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए डयूपलेक्स को जमीदोज कर दिया। उक्त निर्माण कार्य धर्मशाला बनाने के नाम पर किया जा रहा था, जबकि जमीन सरकारी थी। इस दौरान भारी पुलिस बल और एसडीएम शहपुरा की उपस्थिति में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जानकारी अनुसार सरस्वती घाट के पास एक ड्यूपलेक्स बनाया जा रहा था, जिसके मालिक विजय सिंह ठाकुर पिता टेक सिंह ठाकुर थे। जो उक्त जमीन पर अपना करीब 80 वर्ष से कब्जा बताकर, दस्तावेज होने की बात कहकर, वहां बड़े स्तर पर निर्माणकार्य करा रहे थे। जिसके चलते प्रशासन ने निर्माण कार्य ध्वस्त कर, सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।

सरपंच की सहमति, पूर्ण दस्तावेज है
तो वहीं दूसरी ओर विजय सिंह ठाकुर ने कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपने आपको बेकसूर बताया। दिए गए पत्र में ंविजय सिंह ने बताया है कि उक्त निर्माण कार्य वह धर्मशाला के लिए करा रहा था और इसके पहले उसने सरपंच की सहमति भी ली थी। इतना ही नहीं विजय सिंह ने इस बात का जिक्र भी किया है कि उसके पास जमीन से संबंधित पूर्ण दस्तावेज है, अत: निर्माणकार्य रोका जाए।