कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग : यशभारत* *पिक्चर अभी बाकी है…. *स्कूटनी के बाद खजुराहो से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में

कटनी यश भारतlखजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए आज हुई नामांकन पत्रों की जांच में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का फार्म रिजेक्ट हो जाने के बाद कुल 14 प्रत्याशी मैदान में शेष हैं।
पन्ना के जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा और बहुजन पार्टी के उम्मीदवार कमलेश कुमार के अलावा 12 अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए। अब नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी।