
बैतूल के सरकारी स्कूल में टीचर ने इंग्लिश नहीं पढ़ पाने पर चौथी क्लास की छात्रा के साथ मारपीट की। महिला टीचर ने बच्ची का सिर पकड़कर खींचा, जिससे उसके बाल उखड़ गए। 9 साल की बच्ची के परिजन ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मामला आमला ब्लॉक में खेड़ली बाजार प्राथमिक शाला का है। बच्ची के पिता ने शिकायत में बताया, ‘करीब 15 दिन पहले पूर्णिमा साहू मैडम ने बच्ची को इंग्लिश की किताब पढ़ने के लिए कहा। वह नहीं पढ़ पाई। मैडम ने उसके बाल खींचे, जिससे वे उखड़ गए। हम स्कूल गए तो टीचर कहने लगी कि उन्होंने बच्ची को नहीं मारा।
बच्ची के साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने टीचर के मारने की बात कही। हमने आपत्ति जताई तो स्कूल वाले समझौता करने के लिए बोलने लगे। गांव के लोगों ने जनसुनवाई के बारे में बताया तो यहां शिकायत करने चले आए।’
वहीं, आरोपी टीचर पूर्णिमा साहू का कहना है कि उन्होंने किसी बच्चे को नहीं मारा है।
अधिकारी बोले- टीचर ने अमानवीयता की
अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से टीचर ने छात्रा से मारपीट की है, वह अमानवीय है। जन शिक्षा केंद्र के डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने कहा, ‘बच्ची से भी चर्चा की गई है। उसने मारपीट की बात कही है। टीम भेजकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।’