बेकाबू कार चालक ने सायकिल सवार को रौंदा, मौत : ऑटो चालक को मारी टक्कर
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला कायम कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है

जबलपुर, यशभारत। मेट्रो बस स्टाप सूपाताल के पास दरमियानी रात एक बेकाबू कार ने सायकिल सवार और चालक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान सायकिल सवाल अधेड़ टक्कर लगने के बाद रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में सायकिल सवार अधेड़ को सिर में गंभीर आईं। दोनों घायलों को राहगीरों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया, जहां सायकिल सवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, ऑटो चालक की भी स्थिति नाजुक है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला कायम कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार रवि कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि दरमियानी रात वह अपने देास्त शुभम शर्मा के साथ गढ़ा बजार देवताल से अपने घर बेदीनगर आ रहा था। उसके आगे उसके पिता अच्छेलाल कुशवाहा जा रहे थ,े जैसे ही मेट्रो बस स्टाप सूपाताल के पास पहुंचे तभी पीेछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1250 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पिता की साईकिल में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बेकाबू कार चालक ने आगे ऑटो चालक को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद लहूलुहान अवस्था में पिता और आटो चालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।