जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

जबलपुर, यशभारत। विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुश्किलों से जूझ रही कांग्रेस को बुधवार को एक और झटका मिल गया। जबलपुर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भोपाल में बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने भोपाल में अन्नू को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता औपचारिक रूप से ग्रहण कराई। कयास लग रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महापौर जगत बहादुर अन्नू ने यह फैसला लिया और माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें प्रत्याशी भी बना सकती है । बड़ी बात यह है कि जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर होने के साथ-साथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी थे। उनके इस कदम से कांग्रेस में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ये भी हुए बीजेपी में शामिल
भोपाल में आयोजित इस सादे कार्यक्रम में मंडला और डिंडौरी के जिला पंचायत और जनपद अध्यक्षों समेत अनेक पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। अचानक आई इस खबर से कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के स्थानीय नेता भी आश्चर्य में रहे। स्थानीय नेताओं को भी अन्नू के पाला बदलने की भनक नहीं थी।