जबलपुरमध्य प्रदेश

बरेला में किसान की करंट से संदिग्ध मौत : शव को कैनाल के पास फेंका

खेत में यूरिया छिड़कने आया था किसान, हार्ट हटैक की दी परिजनों को सूचना , झुलसा हुआ रोड किनारे पड़ा था शव

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना के लुहकरी गांव में एक किसान का कैनाल के पास झुलसा हुआ शव मिला है। किसान अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने आया था, जिसकी लाश उसके खेत से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर, रोड पर लावारिस हालत में मिली। यह देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। जिसके बाद मौके पर परिजनों को सूचना दी और परिजन शव शास्त्री नगर थाना तिलवारा ले गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव पीएम हेतु भेजते हुए केस डायरी बरेला थाना भेजी जा रही है।
जानकारी अनुसार पारस पटैल उम्र 43 साल निवासी शास्त्री नगर, थाना तिलवारा पेशे से किसान था और बतौर डम्पर चालक नाइट ड्यूटी करता था। जिसकी ग्राम बैरागी, थाना बरेला में पैतिृक 3.5 एकड़ जमीन थी। जिसमें यूरिया का छिड़काव करने खेत आया था। लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसका आखिरी दिन होगा।

बैरागी में खेत, लुहकरी कैनाल में मिला शव
पारस पटैल खेत गया हुआ था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी और बच्चों को थी, खेत बैरागी में थे और शव लुहकरी कैनाल के पास रोड किनारे मिला। परिजनों ने मर्डर की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि यदि करंट खेत में लगा था तो शव कैनाल के पास कैसे पाया गया। क्योंकि करंट लगने के बाद मृतक इतना झुलस चुका था कि वह खुद कैनाल के पास नहीं जा सकता और बैरागी से कैनाल की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है।

हत्या हुई है, सच छुप नहीं सकता
मृतक पारस पटैल के साले संदीप पटैल निवासी भेड़ाघाट मजीठा ने बताया कि उनके जीजा की हत्या की गई है। शव झुलसा हुआ है, जीजा पारस पटैल को पहले आरोपियों ने करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया है और उसके बाद अपना पाप छुपाने के लिए शव को कैनाल के पास लावारिस हालत में फेंक दिया। ताकि वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक सकें।

3 डिसमिल जमीन को लेकर हुआ था विवाद
संदीप पटैल ने बताया कि दो दिन पहले ही कुटुम्ब में चाचा के बेटे से जीजा पारस पटैल का विवाद हुआ था। पारस के नाम पर बाड़ी की 3 डिसमिल जमीन थी, जिसमें कुण्डबीजनों का कब्जा था। इसी जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता था। कुटुम्बीजन गांव के एक पटैल के साथ मिलकर मृतक पर जमीन नाम पर करवाने का दबाव बना रहे थे। जिसकी जानकारी मृतक ने अपने परिजनों को दी थी।

परिजनों से कहा पीएम ना कराएं
परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने झुलसा हुआ शव देखा तो हत्या का शक जाहिर किया। लेकिन बात को दबाने के लिए कुछेक ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस को कुछ ना बताएं और शव उठाकर अपने घर ले जाएं और विधिविधान से अंतिम संस्कार कर दें, उन्हें हार्ट अटैक हुआ है।

तीनों बच्चे है नाबालिग
संदीप पटैल ने बताया कि उनके जीजा पारसा पटैल के दो लड़के और एक बेटी है। पारस पटैल डुमना में डम्पर चलाता था। इसी साल उन्होंने खेती करना शुरु की थी। वह नाईट में डम्पर चलाता था और दिन में खेती करता था।

ंजांच के बाद होगा खुलासा
वहीं थाना तिलवारा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सैयाम ने बताया कि मृतक तिलवारा के शास्त्री नगर में रहता था, सूचना पर मर्ग कायम कर, घटना स्थल
बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण केस डायरी बरेला थाना भेजी जा रही है। बरेला थाना प्रभारी मुनीश कोल ने बताया कि केस डायरी आने के बाद मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

बरेला में अभी-अभी हुए 3 मर्डर
इससे पहले भी बरेला के महगंवा में माँ और बेटी के गढ़े हुए शव मिले थे। इतना ही नहीं कुछ महिने पहले बरेला के ही हिनौतिया भोई में एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता शिव मंदिर के संरक्षक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। दोनों मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button