नहीं आए हेल्थ डायरेक्टर, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस, भोपाल से आई टीम ने टटोली स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज, वार्डों में गंदगी पाए जाने पर जताई नाराजगी
कटनी, यशभारत। शहर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का निरीक्षण के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर आइएएस डॉ पंकज जैन को कटनी आना था लेकिन वे मैहर से सीधे जबलपुर रवाना हो गए। हालांकि भोपाल से आई टीम ने जिला अस्पताल में निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ सौरभ हॉस्पिटल मैनेजमेंट के साथ 4 अन्य सदस्य शामिल रहे। टीम ने जिला अस्पताल का दो घंटे तक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोली। वार्डों में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक भोपाल से आई टीम ने सबसे पहले कैजुअल्टी पहुंचकर यहां बारीकी से निरीक्षण किया। स्टोर में दवाओं को देखा और मेडिसिन वार्ड का जायजा लिया। इसके बाद सर्जिकल वार्ड, आइसुलेशन वार्ड, आइसीयू, बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों से बात की। इमरजेंसी दवाओं का स्टॉक, एक्सपायरी डेट की दवाएं, स्टोर की जांच की। मशीनों का निरीक्षण, रख रखाव आदि देखा। साफ सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए।