जबलपुरमध्य प्रदेश
धूं-धूंकर जली बाइक, घर में घुसकर की जमकर मारपीट : मकान के विवाद में दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में मकान के विवाद में दो आरोपियों ने पीडि़त के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और फिर घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शेख अज्जू उर्फ कल्लन पिता शेख मुहर्रम 34 साल पनगूड़ी माढ़ोताल ने बताया कि उसने मकान खरीदा है। लेकिन दिप्पू यादव आया और कहने लगा कि मकान उसका है। गालीगलौच कर मारपीट करने लगा। इसी बीच उसका साथी आ गया और दोनों ने उसकी बाइक में आग लगा दी और मौके सेे फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।