धुआंधार में 100 फीट ऊपर से जान देने के लिए महिला ने लगाई छलांग
आरक्षक की तत्परता से महिला की बची जान उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल की रवाना
https://fb.watch/jlzh-hdq7a/
जबलपुर यश भारत/ आज सुबह 11:00 बजे के लगभग भेड़ाघाट धुआंधार के सुसाइड पॉइंट में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला 100 फिट ऊपर से धुआंधार मैं जान देने के लिए छलांग दी इस घटना की खबर भेड़ाघाट थाने में पदस्थ आरक्षक हरिओम वैश्य को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से महिला की जान बचा ली और उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल के लिए रवाना किया गया महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया और वह कहां की रहने वाली है पुलिस द्वारा इसकी पतासाजी की जा रही है इस घटना के संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 11:00 एक 65 वर्षीय महिला आत्महत्या करने के इरादे से धुआंधार व्यू प्वाइंट से छलांग लगा दी जिसे प्रधान आरक्षक हरि ओम सिंह वैश्य एवं लोकल गोताखोर गुरु ठाकुर राजेश भूमिया आशिक संतोष ठाकुर की मदद से बाहर निकाला महिला बेहोश हो चुकी जिसे 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंचाएगा पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के एक हाथ में फैक्चर हो गया है वही शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आई जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया उक्त घटना की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई यह तो अच्छा हुआ कि घटना की जानकारी जैसे ही हरिओम को लगी तो वह फौरन हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से महिला की जान बचा ली/