खितौला में दो किशोरों को किया पुलिस के हवाले : चोरी की नियत से घुसे थे, आहट पाकर मोहल्ले वालों ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। थाना खितौला में एक मकान में दरमियानी रात चोरी की नियत से घुसे दो किशोरों को दबोच लिया गया। जिन्हें मोहल्ले वाले और पीडि़त ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में ले लिया है। जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार मनोज जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 13 जय भवानी कॉलोनी को स्थानीयजनों के साथ 2 किशोरों को पकड़ कर लाया एवं रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह श्रीराम फायनेंस कम्पनी में काम करता है, भवानी कॉलोनी में बड़े पिता शिवचरण जायसवाल का मकान है जो सीआपीएफ में नौकरी करते हैं और भोपाल में रहते हैं उनके मकान की देखभाल वह करता है । इस मकान में 4 किरायेदार रहते हैं । देर रात अमित बर्मन ने फ ोन कर बताया कि घर में चोर घुसे हैं तो वह दौड़कर आया और देखा तो एक लड़का घर के अंदर तथा एक घर के बाहर था, जिन्हें घेराबंदी कर मोहल्ले वालों की मदद से पकड़े गए। दोंनो ने पूछताछ के दौरान अपनी उम्र 15 व 17 वर्ष बतायी। दोनों किशोर चोरी करने की नीयत से घूसे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, दोनों किशोरों को अभिरक्षा में लेते हुए और भी प्रकरणों में पूछताछ की जा रही है।