खमरिया में 28 साल की महिला की रहस्यमय मौत: खून की उल्टियां हुई, बेहोश होकर नीचे गिरी और चली गई जान

जबलपुर, यशभारत। खमरिया सोनपुर में एक 28 साल की महिला रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। महिला को सुबह घर में खून की अचालक उल्टियां हुई, बेहोश होकर वह नीचे गिरी और उसकी जान चली गई। इलाज के लिए जब परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच उपरात उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत को लेकर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में परिजन और परिचितों से पूछताछ जारी है।
थाना खमरिया में सोहन सिंह ठाकुर गोंड़ उम्र 65 वर्ष निवासी सोनपुर ने सूचना दी कि वर्षा काछी उम्र 28 वर्ष जो लगभग 9 माह से मायके सोनपुर में रह रही थी जो दिनांक 23-6-22 को ससुराल अधारताल में खाना बनाते समय पैर सिलिप होने से गिरने के कारण दाहिने पैर के घुटने में चोट आयी थी तभी से अपने मायके सोनपुर में रह रही थी आज सुवह सोनपुर खमरिया में वर्षा काछी केा खून की उल्टियंा हुयी और बेहोश हो गयी जिसे नेशनल हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने चैक कर श्रीमती वर्षा काछी उर्फ वर्षा सिरस्याम उम्र 28 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।