हर हर महादेव के लगे जयकारे : लहसुई कैंप के शिव मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम

कोतमा /श्रावण मास तृतीय सोमवार पर लहसूई कैंप शिव मंदिर में सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग लिंग की पूजा की गई इसमें वार्ड सहित नगर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिव मंदिर में काफी भीड़ देखी गई। पार्थिव शिवलिंग सामूहिक रुद्राभिषेक मंदिर पर विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। भगवान भोलेनाथ का सामूहिक रुद्राभिषेक का पूजन कार्य पुजारी द्वारा किया गया।
इस दौरान पुजारी ने बताया कि श्रावण मास का महीना काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है। इस महीने में ही भगवान शिव और पार्वती का मिलन हुआ था ऐसे में इस महीने को लेकर काफी ज्यादा मान्यताएं है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाए तो वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं ओर मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति करते हैं।
भंडारे का हुआ आयोजन सामूहिक रुद्राभिषेक के बाद शिव मंदिर में भंडारे का भी आयोजन बड़ी मात्रा में किया गया इसमें नगर सहित आसपास के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।