जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में बदमाश गैंग का कारनामा : घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट, मकान तोड़कर परिजनों को किया जख्मी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के चादनी चौक में बदमाश गैंग ने पहले तो पीडि़त युवक को फोन कर धोखे से बुलाया और फिर एकसाथ हमला कर लहूलुहान कर दिया और फिर बाद में घर में घुसकर महिलाओं से भी जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं दबंगों ने पीडि़त दंपत्ति के मकान की बालकनी भी तोड़ दी, पूरा मामला प्रॉपर्टी को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पीडि़त दंपत्ति मोहम्मद सुलेमान और नादिरा ने बताया कि नदीम, छोटू, पुतली बाई, सलीम आदि ने उनके घर में घुसकर जमकर तोडफोड़ की और धोखे से बुलाकर जमकर मारपीट कर दी और जब उतने से भी उनका मन नहीं भरा तो खुद को चीप मारकर अस्पताल में भर्ती हो गए। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।