हमेशा पत्रकारों से दोस्ताना संबंध रहे, कभी नहीं हुआ टकराव: दीपक सक्सेना
पत्रकार पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर ने अनुभवी पत्रकारों की यादों को संजोने की दी सलाह

हमेशा पत्रकारों से दोस्ताना संबंध रहे, कभी नहीं हुआ टकराव: दीपक सक्सेना
पत्रकार पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर ने अनुभवी पत्रकारों की यादों को संजोने की दी सलाह
पत्रकारिता और जनसंपर्क की डोर हमेशा अटूट रहनी चाहिए: डॉ. खाइडे
भोपाल, विशेष प्रतिनिधि। नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने कहा कि अपने 32 वर्षों के लंबे करियर में कभी किसी पत्रकार से टकराव की स्थिति नहीं बनी। आगे भी ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। आज से ही हर कॉल का जवाब और हर ट्रस्ट में आने वाले सभी पत्रकारों का स्वागत करने की परंपरा को आगे बढ़ाऊंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और जनसंपर्क की डोर हमेशा अटूट रहनी चाहिए।
वे सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। इस अवसर पर पद्मश्री पत्रकार विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि पत्रकारों की स्मृतियों और अनुभवों को संजोने की आवश्यकता है।
डॉ. खाइडे ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का दायित्व बहुत बड़ा है। जनसंपर्क का मतलब सिर्फ विज्ञप्ति जारी करना नहीं है, बल्कि पत्रकारों और जनसामान्य के बीच विश्वास कायम करना भी है।
श्रीधर ने इस अवसर पर सुझाव दिया कि फोटो जर्नलिस्टों की हितों की रक्षा के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाए। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृतियों और अनुभवों को संजोने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यथासंभव भविष्य की पत्रकारिता के लिए दिशा-निर्देशित किया जाए।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक विजयदत्त श्रीधर को शॉल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन महामंत्री सुधीर जैन ने किया।







