
भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में 43 साल की महिला चार दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही है। उस पर उसके पति ने हथौड़े से जानलेवा हमला किया था। महिला का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने बच्चों की खातिर बेरहम पति को छोड़ दिया था। इससे नाराज पति ने हथौड़े से पत्नी का चेहरा बिगाड़ दिया और गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की। फिलहाल 18 साल की बेटी ही मां और छोटे भाई की देखभाल कर रही है। मां की हालत देख बेटी का कहना है कि ऐसे पापा को जेल में जाना चाहिए। उन्होंने कभी पिता का धर्म नहीं निभाया।
गौतम नगर थानाक्षेत्र में रहने वाली अनिता परिहार 18 साल की बेटी निकिता और बेटे निखिल के साथ पति संग्राम सिंह से अलग रहती हैं। पहले वह ठेकेदारी करता था, लेकिन फिर कामधाम छोड़कर पत्नी पर ही आश्रित हो गया।