जबलपुरमध्य प्रदेश
स्विफ्ट कार से ढुल रही थी देशी शराब : पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा, 35 हजार की मदिरा बरामद

जबलपुर, यशभारत। बरगी पुलिस ने मेडिकल की ओर जा रही स्फिट कार को रोककर आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पैतीस हजार की मदिरा जब्त की गई है।
थाना प्रभारी तिलवारा लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि देर रात सगड़ा चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान मेडिकल तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 49 सी 7509 आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार का चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका और चालक अभिषेक सिंह 22 वर्ष निवासी ग्राम ठूठा थाना शहपुरा को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 10 कार्टून बाक्स 35 हजार रूपये की मदिरा पाई गई।