जबलपुरमध्य प्रदेश
सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर किए सोने चांदी के जेवरात पार

जबलपुर यश भारत । शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी घाट बड़ा देव गांव में चोरों ने सूने घर में धावा बोलकर वहां पर रखें सोने चांदी के जेवरात लेकर पार हो गए उक्त घटना का पता परिजनों को समय चला जब वह घर पहुंचे तो घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था गेहूं की टंकी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है ।
बीती रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी घाट बड़ादेव निवासी अजय मल्लाह खेत में काम करने के लिए गया हुआ था उसकी पत्नी एवं मा लकड़ी बीनने के लिए चले गए थे घर सुना था इसी दौरान अज्ञात चोर मकान में घुसे और पूरे घर की तलाशी ली जहां पर एक गेहूं की टंकी में पांचाली कडडोरा झुमकी हार पायल एवं विछीया रखी हुई थी उसे निकालकर मौके से फरार हो गए पुलिस के अनुसार चोरी गए जेवरात की कीमत तकरीबन 80 हजार रुपए बताई गई है पुलिस द्वारा चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है ।