सुबह-सुबह मेडिकल पहंुचे कलेक्टरः डाॅक्टरों की खाली कुर्सी देखकर कलेक्टर ने कहा क्या समय है इनके आने का, गंदगी देख भड़़के
साफ-सफाई का निरीक्षण,कैजुअल्टी पहंुचकर देखी फाइलें, मेडिकल की बाहर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बातचीत की

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने आज मंगलवार की सुबह नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल पहंुच गए। कलेक्टर ने मेडिकल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की जायजा लिया साथ ही एक कमरे में खाली कुर्सी देखकर कलेक्टर नाराज हुए उन्होंने मेडिकल अधीक्षक अरविंद शर्मा से सवाल-जवाब करते हुए डाॅक्टरों का आने-जाने का टाइम पहंुचा। कलेक्टर के सवाल पर अधीक्षक ने बताया कि आज ही डाॅक्टर लेट हुए हैं नहीं तो हर दिन समय पर पहंुचते हैं।
परामर्श कक्ष के डाॅक्टर का कोई टाइम टेबिल नहीं क्या
कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी जब मेडिकल के परामर्श कक्ष पहंुचे तो वहां कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। कलेक्टर ने इस पर कड़ी नाराजगी दिखाते हुए अधीक्षक से कहा कि जब परामर्श कक्ष में ही कोई नहीं है तो फिर मरीज और उनके परिजनों को समस्याएं तो आती ही होंगी।

डाॅक्टर विजय परिहर के कमरे में इतनी गंदगी, क्या है ये
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जब डाॅक्टर विजय परिहार के कमरे में पहंुचे तो वहां गंदगी देखकर दंग रह गए। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर के कमरे में इस तरह से गंदगी होना यही दर्शाता है कि मेडिकल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। कलेक्टर ने अधीक्षक से कहा कि बहुत सुधार की जरूरत है।
दुकानदारों से बात की
कलेक्टर ने मेडिकल परिसर में प्रवेश करने के पहले सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बात की। कलेक्टर ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाने से बेहतर है कि निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं। इस मौके नगर निगम आयुक्त भी मौजूद थे।