देश

सिवनी का 3 करोड़ हवाला कांड : आई जी पहुंचे सिवनी,कहा- दोषियों पर जल्द होगी कार्यवाही,एएसपी जबलपुर को सौंपी जांच

Table of Contents

सिवनी lसिवनी में 3 करोड़ के हवाला मामले में फंसी पुलिस की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती जा रही है। इस प्रकरण में संदिग्ध आचरण में एसडीओपी, टीआई सहित 11 पुलिस कर्मियों का अब तक निलंबन हो चुका है। वहीं मामले में उच्च स्तरीय अधिकारियों की निगरानी में चल रही जांच अभी पूरी नहीं हुआ है। हालाकि हवाला के 1.45 करोड़ रुपये बरामद होने के मामले में 11 अक्टूबर की देर रात लखनवाड़ा पुलिस थाना में तीन लोगों पर संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन 8-9 अक्टूबर की रात कार में फरियादी ने 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये होने की बात कही थी, जो सही है या नहीं अब तक की जांच में में यह बात खुलकर सामने नहीं आई है। इधर जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता 10 अक्टूबर से जबलपुर आइजी के निर्देशन में प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में लगे हैं। वहीं आज 13 अक्टूबर की दोपहर सिवनी पुलिस कंट्रोल में जबलपुर आइजी प्रमोद वर्मा, छिंदवाड़ा डीईजी राकेश कुमार सिंह भी पहुंच गए।पुलिस कप्तान, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम में प्रकरण पर जांच चल रही है।

महाराष्ट्र जालना के तीन आरोपित सोहन परमार, शेख मुख्तार व इरफान पठान पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि पकड़ी गई रकम पर जालना के सोहन परमार ने अपना दावा करते हुए पुलिस पर रुपयों की लूटे करने संगीन आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद 1.45 करोड़ रुपये की रकम 9 अक्टूबर को सीएसपी पूजा पांडे व एसआई अर्पित भैरम ने प्रस्तुत की थी। मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है। केवल जांच प्रचलित होने की बात कह रहा है।

जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि इस गंभीर घटनाक्रम में एक जो प्राथमिक जांच पुलिसकर्मियों के संदिग्द आचरण के संबंध में चल रही है उसकी प्रगति के बारे में जानने आया हूँ।पुलिस अधिकारियों से इस बारे में बात की गई। जांच जैसे ही पूरी होती हैं जो भी दोषी होंगे जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उन पर कार्यवाही होगी।हालांकि इस हवाला कारोबारी के ऊपर जो मामला दर्ज हुआ है और जो जांच की गई है उसमें त्रुटियां पाई गई है।इसके कारण उस विवेचना को सिवनी जिले से ट्रांसफर करके जबलपुर जिले के एएसपी जितेंद्र सिंह को दी गई है।इस मामले में पुलिस की छबि खराब हुई है। इसलिए सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button