सागर लोकसभा निर्वाचन के लिए 12 को अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ होंगी नाम निर्देशन- पत्र जमा करने की प्रक्रिया

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ संसदीय क्षेत्र सागर- 5 के निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष केवल पांच व्यक्ति ही अभ्यर्थी सहित प्रवेश कर सकेगा।
सागर संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। जिसके तहत समस्त प्रकार के अवकाश छोड़कर नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सार्वजनिक सूचना के दिवस को ही या नामांकन दाखिल करने के लिए नियत दिनों में सार्वजनिक अवकाश दिवस को छोड़कर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। सागर संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक