सहकारिता विभाग का अफसर का बेटा निकला दुष्कर्मी : होने वाली ससुराल में ले जाकर 22 साल की युवती के साथ दुराचार

जबलपुर, यशभारत । सहकारिया विभाग रहली जिला सागर में पदस्थ रहे गबन के आरोपी का बेटा दुष्कर्मी निकला। उसने जबलपुर की 22 साल की युवती की शादी का झांसा देकर कई बार दुराचार किया। युवती जब शादी का दबाव डालने लगी तो आरोपी साफ मुकर गया। पुलिस ने मामला कायम कर, आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। पूरा मामला माढ़ोताल के ग्रीन सिटी क्षेत्र का है।
माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्रीन सिटी में एक युवती से ज्यादती का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शातिर आरोपी जिला सागर के रहली का है। जो यहां अपनी नानी के यहां रिश्तेदारी में आता-जाता था और यहीं रहने वाली युवती को पहले तो उसने अपने प्रेम जाल के झांसे में फंसाया और फिर अपनी नानी के घर ले जाकर ज्यादती कर दी। इसके बाद आरोपी ने युवती को बहलाकर अनेक होटलों में ले जाकर रेप किया और फिर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन सिटी के शिवाजी नगर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ समय पहले उसकी कॉलोनी में आरोपी 21 वर्ष आया। एक दिन उसने बातों ही बातों में उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर रात-दिन फोन पर बातें करता था।
नानी का घर देखो, ये अपना ही है
जानकारी अनुसार आरोपी पीडि़ता पर लगातार घूमने जाने का दबाव बना रहा था। लेकिन पीडि़ता को यही मंजूर नहीं था। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि चलो नानी का घर ही देख लो, यह अपना ही है। इसमें कोई शक नहीं है और शादी के बाद तो तुम्हे यहीं रहना है। जिसके बाद पीडि़ता शातिर आरोपी के झांसे में आ गयी और नानी के घर जाते ही आरोपी ने कमरा लॉक कर, पीडि़ता का रेप कर दिया।पहचानने से भी कर दिया इंकार
ज्यादती के बाद आरोपी ने पीडि़ता को पहचानने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।