जबलपुरमध्य प्रदेश
समोसे के रुपये मांगने पर ग्राहक ने घोंप दिया चाकू : एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में समोसा ठेला संचालक के साथ चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां, फ्री में समोसा लेने पर जब पीडि़त युवक ने मना किया तो ग्राहक ने गालीगलौच कर चाकू घोंप दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोह. नसीम अंसारी 31 वर्ष निवासी मक्कानगर ने बताया कि समोसा का ठेला लगाता है। बिरयानी समोसा बेंच रहा था । तभी उबेश आया और समोसा लेकर खाने लगा, उसने कहा कि पहले भी समोसा खाये थे पहले का पैसा भी नहीं दिया। समोसा के पैसे मंागने लगा इसी बात पर उबेश गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो हथियार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।