सदर बाजार में युवती का हंगामा: चौपटी में व्यापारी के बाद पुलिस से उलझी … वीडियो… देखें…

जबलपुर यशभारत। सदर बाजार मे देर रात एक युवती ने जमकर हंगामा किया। यह हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा पुलिस अधिकारियों के बंगले के पास जिसकी सूचना पर केंट थाना पुलिस जब मौके पर पहुँची तो युवती पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गई। बाद मे महिला पुलिस को बुलाया गया और युवती को थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि युवती और एक बाईक सवार को टक्कर मार दी थी। बीच सड़क पर घंटों यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती की हालत ठीक नहीं में थी। पहले उसने चौपाटी के एक व्यापारी से विवाद किया और फिर जब उसे समझाने पुलिसकर्मी पहुँचे तो वह उनसे ही उलझ गई। पुलिसकमीज़् महिला को लगातार समझा रहे थे कि आप नशे मे है गाड़ी किनारे कर ले। पर युवती थी कि किसी कि बात सुनने को तैयार नहीं। पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ी की चाबी मांगी तो उसने देने से इंकार कर दिया।
युवती और पुलिसकर्मियों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हों रहा है। वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि युवती पुलिसकमीज़् से कह रही है कि तू जा-जा यहा से। जवाब मे फिर पुलिसकमीज़ भी युवती से कहता है कि तुम्हारी गाड़ी जप्त होगी। युवती और पुलिसकमीज़् के बीच हों हो रहे विवाद का वहां खड़े लोग वीडियो बनाते रहे फिर बाद में इसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया।
देर रात तक चले हंगामे के बाद कैंट थाना पुलिस का अमला युवती को अपने साथ कैंट थाने ले गई। हालांकि पुलिस से लगातार महिला के विषय जानने के लिए संपर्क भी किया गया। पर पुलिस इसे छोटी सी घटना बताकर मामले को दबाने में जुटी रही। जानकारी के मुताबिक युवती के परिजनों को कैंट थाना पुलिस ने बुलाकर उसे सौंप दिया है।