संजीवनी नगर में 5 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी : प्लाट का सौदा कर किसी और को बेंचकर डकार गए लाखों रुपए, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर में भू माफियाओं ने प्लाट का अनुबंध कर किसी को प्लाट बेंच दिया और पीडि़तों की 5 लाख 60 हजार की रकम डकार गए। जब पीडि़तों ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी साफ मुकर गए। जिसके बाद थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने जांचोपरांत मामला कायम कर दोनों ओरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व हरीशचंद्र विश्वकर्मा 62 साल निवासी आनन्दकुंज के पास थाना गढ़ा एवं अक्षय कुमार विश्वकर्मा पिता सुरेन्द्र विश्वकर्मा फूलबाड़ी आनंद कुंज ने आरोपी पासर दुबे एव कामता प्रसाद कोष्ठी के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि सुरेन्द्र और अक्षय ने मिलकर पारस दुबे एवं कामता कोष्ठी से जमीन मौजा कछपुरा 162 प.ह.गे. 28/33 पुराना एवं नया 7, रा.नि.म. जबलपुर -1 में स्थित खसरा नंबर, 205/2 का रकवा 20, 40800 वर्गपुट का प्लाट खरीटने के लिये कुल 5,60,000. (पाँच लाख साठ हजार रूपये) में सौदा तय किया था। आवेटक द्वारा उक्त भू मौके पर न होने सहित वह भूमि कामता प्रसाद कोष्ठी की थी। जिसे कामता ने पहले ही बेंच दी थी। प्रार्थी सुरेन्द विश्वकर्मा एवं अक्षय कुमार विश्वकर्मा के कथन लेख किये गये जिसके कथनों में पाया गया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर कर जांच में लिया है।