शादी टूट जाने के बाद बेटे ने माँ को मार-मारकर किया अधमरा : रोते हुए थाने पहुंची पीडि़त माँ

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर के ग्राम धमधा में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां को मार-मारकर अधमरा कर दिया। दरअसल बेटे की शादी तय होने के बाद लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसी बात से गुस्साए बेटे ने अपनी मां के ऊपर हमला कर दिया। बेटे की करतूत के बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़त माँ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी बेटे को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती केशर बाई ठाकुर 55 वर्ष निवासी ग्राम धमधा ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे दीपक राज सिंह की शादी ग्राम व्यौहारी में तय हुयी थी। लड़की पसंद आने के बाद किसी बात को लेकर उसके बेटे की शादी का रिश्ता टूट गया। इसी बात को लेकर बेटे आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया एवं कहा कि वह लड़की के घर वालों से बात करेगी और समझायेगी की शादी क्यों तोड़ दी। उसके बाद भी बेटा दीपक राज नहीं माना और बांस के डंडे से हमलाकर उसके सिर हाथ में चोट पहुंचा दी । उसने आवाज लगायी तो उसका भतीजा आशीष गोंड़ और पड़ौस के लोगों ने आकर बीच बचाव । जिसके बाद बेटा दीपक राज जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।