शहपुरा-ग्वारीघाट में दो युवकों की दर्दनाक मौत : ट्राले के बीच में फंसकर खुल गया सिर

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा और ग्वारीघाट में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। खिरकाखेड़ा मोड के पास बेकाबू ट्राले ने बाइक सवार युवक को कुचल लिया, जहां ट्राले के बीच में फंसकर घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया, तो वहीं ग्वारीघाट में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार पुलिस को गणेश मल्लाह 38 वर्ष निवासी मालकछार ने बताया कि वह खिरकाखेड़ा रेतनाका में काम करता है । जब वह रोड किनारे खड़ा था तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एफ 6224 में भिटौनी निवासी ब्रजराज उर्फ गोविंदा लोधी 31 वर्ष अमन ढाबा की तरफ से मगरमुंहा नाका की तरफ जा रहा था। जैसे ही ब्रजराज खिरकाखेड़ा मोड के पास पहुंचा तभी मगरमुंहा टोलनाका की तरफ से ट्राला क्रमांक आरजे 48 जेए 0983 ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ब्रजराज लोधी ट्राला के नीचे दब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्राला चालक ट्राला लेकर भाग गया।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इसी प्रकार थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेवश्वरी चैहान ने बताया कि बादशाह हलवाई मंदिर के पास युवक के एक्सीडेण्ट मेें घायल होने से घायल को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां , घायल की हालत गम्भीर होने से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया गया, घायल को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहॉ डॉक्टर ने चैक कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधारकार्ड के पते पर सूचना दी गयी। मृतक के छोटे भाई नितिन ठाकुर उम्र 18 निवासी घमापुर चैक बेलबाग ने अज्ञात मृतक की पहचान अपने भाई मोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष के रूप में की। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।