जबलपुरमध्य प्रदेश

शहपुरा-ग्वारीघाट में दो युवकों की दर्दनाक मौत : ट्राले के बीच में फंसकर खुल गया सिर

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा और ग्वारीघाट में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। खिरकाखेड़ा मोड के पास बेकाबू ट्राले ने बाइक सवार युवक को कुचल लिया, जहां ट्राले के बीच में फंसकर घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया, तो वहीं ग्वारीघाट में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी।

जानकारी अनुसार पुलिस को गणेश मल्लाह 38 वर्ष निवासी मालकछार ने बताया कि वह खिरकाखेड़ा रेतनाका में काम करता है । जब वह रोड किनारे खड़ा था तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एफ 6224 में भिटौनी निवासी ब्रजराज उर्फ गोविंदा लोधी 31 वर्ष अमन ढाबा की तरफ से मगरमुंहा नाका की तरफ जा रहा था। जैसे ही ब्रजराज खिरकाखेड़ा मोड के पास पहुंचा तभी मगरमुंहा टोलनाका की तरफ से ट्राला क्रमांक आरजे 48 जेए 0983 ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ब्रजराज लोधी ट्राला के नीचे दब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्राला चालक ट्राला लेकर भाग गया।

1650249632

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इसी प्रकार थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेवश्वरी चैहान ने बताया कि बादशाह हलवाई मंदिर के पास युवक के एक्सीडेण्ट मेें घायल होने से घायल को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां , घायल की हालत गम्भीर होने से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया गया, घायल को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहॉ डॉक्टर ने चैक कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधारकार्ड के पते पर सूचना दी गयी। मृतक के छोटे भाई नितिन ठाकुर उम्र 18 निवासी घमापुर चैक बेलबाग ने अज्ञात मृतक की पहचान अपने भाई मोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष के रूप में की। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App