शराब के विवाद को लेकर युवक की हत्या, एनकेजे के हीरापुर कौंडिय़ा में वारदात आरोपी गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिय़ा में बीती रात आपसी विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। उधर दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हीरापुर कौंडिय़ा में मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया है। सूचना मिलते पर एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिय़ा में बीती रात लगभग 10 बजे शराब को लेकर घनश्याम कोल पर आरोपी अशोक बर्मन ने हमला कर दिया। जिससे घनश्याम कोल बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह चकाजाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाईश दे रही है।