विजन पैलेस होटल का मालिक ढाई लाख डकार गया,मिलने जाओ तो मिलता नहीं
शादी समारोह कार्यक्रम के लिए साल 2020 में दिए थे पैसे, लॉकडाऊन के कारण नहीं हुई शादी

जबलपुर, यशभारत। करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल के मालिक पर ढाई लाख हड़पने का आरोप है। रांझी के श्रीवास्तव परिवार ने अप्रैल 2020 में शादी समारोह कार्यक्रम के लिए होटल मालिक को ढाई लाख रूपए एडवांस दिए थे लेकिन लॉक डाऊन के कारण शादी जून में और घर से ही कर ली गई थी। जब होटल में कार्यक्रम नहीं हुआ तो परिवार के सदस्य होटल मालिक से पैसा वापस मांगने पहुंचे तो वह गायब है।
रांझी निवासी शशि श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2020 में भतीजे की शादी तय हुई थी। शादी करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल से होनी थी जिसके लिए ढाई लाख रूपए दिए गए थे। लेकिन अचानक लॉक डाऊन लग गया और शादी की तारीख आगे बढ़ गई। जून में भतीजे की शादी घर से की गई क्योंकि होटल और अन्य बारात घरों में आयोजन की मनाही थी और मेहमानों की संख्या भी सीमित कर दी गई थी। इस लिहाज से विजन पैलेस होटल से शादी नहीं हुई। नियमानुसार होटल मालिक को ढाई लाख रूपए वापस करना चाहिए थे परंतु दो साल बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए।
पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है
पीडि़त ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि ओमती थाने में इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेंकिन पुलिस द्वारा ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। होटल पहुंचकर मालिक से मिलने को कहा जाता है तो कर्मचारी उनसे मिलने नहीं देते हैं। होटल मालिक उनके पैसे लौटाना नहीं चाहता है इसलिए मिलने में आनाकानी कर रहा है।