रेलवे प्लेटफार्म की साफ-सफाई देखने पहुॅंचे कलेक्टर और निगमायुक्त- प्लेट फार्म नम्बर 1 के बाहर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध मुहिम चलाई जायेगी

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत आज कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साफ-सफाई का जायजा लेने रेल्वे प्लेटफार्म पहुॅंचे जहॉं पर स्वच्छता मापदण्डों के अनुरूप साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान माल गोदाम, प्लेटफार्म नं. 1 एवं 6 पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध भी मुहिम चलाकर लगातार कार्रवाई करने के विषयों पर भी चर्चा हुई और कार्रवाई के लिए संयुक्त रूप से रेल्वे, जिला और निगम प्रशासन की सहमति बनी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ तथा सीनियर डी.सी.एम. विश्वरंजन, सीनियर डिजाइन जे.पी. सिंह, आर.पी.एफ. कमांडेंट अरुण त्रिपाठी तथा स्टेशन डायरेक्टर जबलपुर मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति में अधिकारियों ने माल गोदाम पर क्षेत्र में हर और बेतरतीब ढंग से लगे ठेले, टपरे तथा अवैध निर्माणों को देखा और इनको यहां से हटाने के लिए एक कार्ययोजना पर चर्चा की सुबह से रेल प्रशासन, जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की टीम को देखकर दुकान लगाने वाले सकते में आ गए और यहां-वहां भागने लगे अधिकारियों का कहना है कि मालगोदाम चौक से 6 नंबर प्लेटफार्म के रोड के दोनों ओर लगने वाले ठेलों को हटाकर इस रोड को यात्रियों के आने जाने के लिए सुगम बनाया जाएगा तथा दुकान वालों के लिए इसी क्षेत्र के आस-पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा सकती है, 1 दिन पूर्व ही जिला प्रशासन अधिकारियों की मीटिंग में मालगोदाम तथा 1 नंबर प्लेटफार्म के बाहर दुकान लगाने वाले अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाने पर एक सहमति बनी थी। मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास की उपस्थिति में डी.आर.एम. कार्यालय में हुई रेलवे, जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में रेलवे परिक्षेत्र में विकास के कार्य करके शहर को सुंदर बनाने के लिए एकमत निर्णय लिया गया था जिसके तारतम में आज निरीक्षण किया गया।