जबलपुरमध्य प्रदेश
रुपयों को लेकर 3 आरोपियों ने युवक को दबोचा : मार-मारकर किया अधमरा, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में रुपयों को लेकर तीन आरेापियों ने एक युवक को दबोचकर, जमकर मारपीट कर दी और फिर मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक दाहिया पिता राजेन्द्र दाहिया 19 साल निवासी विजय नगर छापर, रामपुर ने बताया कि अर्पित ठाकुर, हिमांशू ठाकुर ने अपने साथी हर्ष केशरवानी के साथ मिलकर जमकर मारपीट कर दी। पूरा मामला पुरानी बुराई को लेकर रुपयों के विवाद का है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।