जबलपुरमध्य प्रदेश
रिश्ते हुए दागदार : प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भाई ने भाई का खोल दिया सिर

जबलपुर, यशभारत। घमापुर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर घर के बाहर खड़े बड़े भाई से छोटे भाई ने जमकर गालीगलौच की। जब पीडि़त ने विवाद करने से मना किया तो छोटे भाई ने आंव देखा ना तांव और ताबड़तोड़ डंडे से वार कर सिर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अमर चौधरी 24 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया ने बताया कि वह घर के बाहर रोड पर खड़ा था तभी उसका छोटा भाई अमित चौधरी मकान की बात केा लेकर उसके साथ गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देेने से मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा एवं डंडे से हमलाकर सिर, हाथ पैर में दनादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।